Sachin Tendulkar praises magician bowler by sharing his video on twitter | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-15 581

Former India batsman Sachin Tendulkar, who is called the God of Cricket, released a video on his Twitter handle on Thursday. In this video a small child is bowling. This kid is doing leg spin and is seen dazzling all the batsmen with his superb bowling. Impressed by the talent of this kid, Sachin Tendulkar could not stop himself and immediately shared this video on his Twitter handle. While sharing the video, he wrote that got this video from a friend. It's splendid. The love and passion that this little boy has for the game is clearly visible.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी की। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा गेंदबाज़ी कर रहा है। ये बच्चा लेग स्पिन करा रहा है और अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सभी बल्लेबाज़ों को चमकाते नज़र आ रहा है। इस बच्चे के टैलेंट से प्रभावित हो सचिन तेंदुलकर खुद को रोक नहीं पाए और ये वीडियो तुरंत ही अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा की ये वीडियो एक दोस्त से मिला। यह शानदार है। इस छोटे से लड़के में खेल के प्रति जो प्यार और जुनून है, वह स्पष्ट दिख रहा है।

#TrendingVideos #SachinTendulkar #ViralVideo